Physics Objective questions for 12th pdf || प्रकाशिकी भौतिकी

Hello दोस्तो स्वागत है हमारे वेबसाइट www.hindigkgs.in पर दोस्तों हमारे इस वेबसाइट पर class 12th science physics, chemistry, Biology,math English etc…का important objective and subjective Questions , question bank etc…कराया जाता है जो की Hindi and English दोनों language में होगा जो की आपके exam में काफी Helpful होगा तो  दोस्तों अपने इस तैयारी को को बरकरार रखने के लिए इस वेबसाइट www.hindigkgs.in बने रहें |

1.लेंस की शक्ति का मात्रक है 

(A) लैम्डा

(B) कैण्डेला

(C) डायोप्टर 

(D) वाट 

Ans. C)

2. किस रंग का तरंगदैर्घ्य सबसे कम होता है ?

 (A) लाल 

(b) नीला 

(c) बैंगनी 

(D) बैंगनी

Ans-(D)

3. खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिंब होता है

(A) वास्तविक एवं सीधा

(B) वास्तविक एवं उल्टा

C) काल्पनिक एवं उल्टा

(D) काल्पनिक एवं सीधा

Ans:-(C)

4. सामान्य समायोजन में खगोलीय दूरबीन की नली की लंबाई होती है

(A)fo+fe

(B)fo-fe 

C)fo×fe

(D)fo/fe

Ans:-(A)

5. कांच से हवा में प्रवेश करते समय प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है

(A) लाल रंग के लिए

(B) हरे रंग के लिए

C) पीले रंग के लिए

(D) बैगनी रंग के लिए

Ans:-(D)

6.एक दूरदर्शी के अभीदृश्य क व्यास कितना बड़ा होगा

(A) विभेदन क्षमता कम होगी

(B) विभेदन क्षमता अधिक होगा

C) आवर्धन क्षमता कम होगा

(D) आवर्धन क्षमता अधिक होगा

Ans:-(B)

7. कांच से हवा में प्रवेश करते समय प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है

(A) लाल रंग के लिए

(B) हरे रंग के लिए

C) पीले रंग के लिए

(D) बैगनी रंग के लिए

Ans:-(D)

8. ऑप्टिकल फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है

(A) प्रकीर्णन

(B) अपवर्तन

C) वर्ण विक्षेपण

(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Ans:-(D)

9. एक माइक्रोस्कोप की नली की लंबाई बढ़ाई जाती है तब आवर्धन क्षमता

(A) बढ़ती है

(B) घटती है

C) शून्य हो जाती है

(D) अपवर्तित रहती है

Ans:-(A)

10. यदि समान फोकस दूरी f के दो अभिसारी लेंस एक दूसरे के संपर्क में रखे हो तब संयोग की फोकस दूरी होगी

(A)f

(B)2f

C)f/2

(D)3f

Ans:-(C)

11. एक अवतल गोलीय दर्पण से प्रतिबिंब बन सकता है

(A) आभासी

(B) वास्तविक

C) आवर्धित

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-,(D)

12. लेंस द्वारा कितने प्रतिबिंब बनेंगे यदि वस्तु को प्रधान अक्षपर रखा जाए

(A)1

(B)2

C)3

(D)7

Ans:-(B)

13. एक उभयोतल लेंस (u=1.5)के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सेंटीमीटर है लेंस की क्षमता होगी

(A)5D

(B)10D

C)2.5D

(D)20D

Ans:-(D)

20. प्रकाश तंतु संचार किस घटना पर आधारित है

(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(B) प्रकीर्णन

(C) विवर्तन

(D) अपवर्तन

Ans:-(A)

21. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है

(A) जूल

(B) डायोप्टर

C) कैंडेला

(D) वाट

Ans:-(B)

22. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है

(A) शुन्य

(B)5

C) अनन्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(C)

23. मनुष्य के आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिंब होता है

(A) काल्पनिक

(B) उल्टा

C) सीधा

(D) वास्तविक

Ans:-(B)

24. निकट दृष्टि एवं दूर दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किया जाना चाहिए

(A) उत्तल, उत्तल

(B) अवतल,उत्तल

C)उत्तल,अवतल

(D)अवतल,अवतल

Ans:-(B)

25. सामान्य आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है

(A)100m

(B)50cm

C)25cm

(D)250cm

Ans:-(C)

26. जब लाल शर्ट पर नीला प्रकाश डालेंगे तो वह दिखाई देगा

(A) काला

(B) पीला

C) हरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

27. कांच के लिए एक किस रंग का अपवर्तनांक अधिक होता है

(A) लाल

(B) पीला 

C) नीला

(D) बैगनी

Ans:-(D)

28. वायुमंडल की अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देता है

(A) काला

(B) नीला

C) नारंगी

(D) लाल

Ans:-(A)

29.10cm फोकस दूरी के अवतल लेंस की क्षमता होगी

(A)-10D

(B)+10D

C)95D

(D)+5D

Ans:-(B)

30. लेंस की शक्ति का मात्रक है

(A)लैम्डा

(B)कैण्डेला

(C) डायोप्टर

(D) वाट

Ans:-(C)

31. किस रंग का तरंगधैर्य सबसे कम होता है

(A) लाल

(B) पीला

C) नीला

(D) बैगनी

Ans:-(D)

32. कांच के पूर्ण परावर्तक प्रिज्म का कोण होता है

(A)60°

(B)30°

C)90°

(D)120°

Ans:-(C)

33. श्वेत प्रकाश जब किसी प्रिज्म से गुजरता है तब सबसे अधिक विचलित जिस अवयव का होता है वह है

(A) लाल

(B) नीला

C) बैगनी

(D) पीला

Ans:-(C)

34.20cm और -40cm फोकस दूरी वाले दो लेंसों के संयोग के समतुल्य लेंस की क्षमता होगी

(A)5

(B)2.5

C)-5

(D)-2.5

Ans:-(B)

35.2 डायोप्टर और -3.5 डायोप्टर के लेंस संपर्क में है तो संयोग की क्षमता होगी

(A)+1D

(B)-1.5D

 C)2D

(D)-3.5D

Ans:-(B)

Whatsapp Group

Click Here2  Click Here1

Facebook Page 

Click Here

Telegram Group

Click Here

Telegram Channel

Click Here

Instagram 

Click Here

sharechat

Click Here

Pinterest 

Click Here

Sharing :

Leave a Comment